हाथरस: गांव टुकसान के पास काम कर घर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी, घायल को अस्पताल लाया गया
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान के पास काम करके बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति को 2 बाइकों पर सवार 5 हमलावरों ने गोली मार दी। गोली मारकर बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर जिला अस्पताल पहुंच गए।