महसी: ललुही में एक ही चिता पर मां, बाप और बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, पूरा गांव शोक में डूबा, सड़क हादसे में हुई मौत
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही गांव निवासी करन सिंह, पत्नी सोनी सिंह तथा 4 वर्षीय बेटा विष्णु सिंह का शव एक ही चिता पर रखकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर पहुंचे पहाड़ सा दुख देख सभी की आंखे नम रही। मृतक करन सिंह के भाई दीपक सिंह ने सभी को मुखाग्नि दी। मृतक परिवार अपने पीछे महज एक 7 वर्षीय बालक बिक्की को छोड़ गया हैं।