पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज की बंपर आवक, 17,000 कट्टे प्याज की आवक, ₹1 से ₹4 तक बिका
कृषि उपज मंडी पोलाय कला में प्याज की बंपर आवक के कारण कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार शाम 6 बजे मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद ने बताया कि आवक अधिक होने से व्यापारी प्याज की खरीद कम कर रहे हैं। मंडी में कुल 17,000 कट्टे प्याज की आवक हुई। इस दौरान प्याज की खरीद मात्र ₹1 से ₹4 प्रति किलोग्राम तक हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।