मोहिउद्दीननगर: टेढ़ीबाजार में हजरत शाह मोहिउद्दीन के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन
टेढ़ीबाजार में हजरत शाह मोहिउद्दीन के मजार पर रविवार की शाम करीब 6.45 बजे सालन उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के अलावे जिले के बाहर से आए अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमानो आमान की दुआएं मांगी। वहीं आपसी एकता व भाईचारगी का पैगाम दिया।