उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी स्थित स्कूल के बच्चों से नाली निर्माण कार्य में कराई गई मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल
Unnao, Unnao | Nov 30, 2025 सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर नाली निर्माण कार्य में स्कूल के मासूम बच्चों से मजदूरी कराए जाने का वीडियो रविवार सुबह 08 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में 12-14 वर्ष के बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में ही भारी पत्थर उठाकर मजदूरों की तरह काम करते दिख रहे हैं, जबकि उन्हें उसी समय कक्षा में होना चाहिए था।