धमतरी: कांटा तालाब के पास एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार लाल बगीचा वार्ड निवासी घनश्याम धीवर ने कांटा तालाब के पास एक पेड़ में फांसी लगा लिया था। आज सोमवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।