चौथ का बरवाड़ा: डिडायच गांव में यूरिया खाद के 780 बैग पहुंचे, किसानों की भारी भीड़ ने लंबी कतारों में खाद लिया
चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है। इसी बीच सोमवार को डिडायच गांव में यूरिया खाद की आपूर्ति होने पर किसानों में राहत की उम्मीद जगी। 780 बैग खाद पहुंचते ही वितरण केन्द्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कृषि पर्यवेक्षक हस्तीमल मीणा की मौजूदगी में आधार कार्ड के आधार पर किसानों को खाद का वितरण किया गया। भीड़ अधिक होने के