नाला: आसानजुड़ी मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, जांघ की हड्डी टूटी, पीएमसीएच धनबाद रेफर
Nala, Jamtara | Nov 11, 2025 नाला-अफजलपुर मुख्य मार्ग पर आसानजुड़ी मोड़ के समीप अपराह्न करीब 2 बजे हुई सड़क दुर्घटना में केंदुआ निवासी 23 वर्षीय विशाल लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल लोहार आसनसोल से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर केंदुआ जा रहा था इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी आनन- फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा नाला अस्पताल लाया गया|