बिलारी: कुंदरकी के अब्दुल्लापुर में नहीं जला चूल्हा, दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की गई जान
कुन्दरकी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सोमवार का दिन मातम में डूब गया। गांव से जब एकसाथ छह अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मरने वालों में 12 वर्षीय मासूम अनन्या भी शामिल थी। रविवार को गांव के करन और ओमवीर अपने परिवार के साथ फुफेरे भाई की बेटी की शादी में शामिल होने कटघर थाना क्षेत्र के रफातपुर जा रहे थे। परिवार के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल से और