तांतनगर: विधायक निरल पुरती ने खेड़ियाटांगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 6 कमरों के भवन का किया शिलान्यास
मँझगाँव विधायक निरल पुरती ने विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास के बाद कहा शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है आज के समय मे शिक्षा बहुत जरुरी है,अभिभावकों से अनुरोध है बच्चों को मजदूरी न कराये, हर संभव उच्च शिक्षा देने का प्रयास करें,, कार्यक्रम मे जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, मुखिया मंगल सिंह पुरती, इलाका मानकी महेन्द्र पुरती, झामुमो के बरिष्ठ कार्यकर्त्ता उदय सिपुरती