सिहोरा: ध्वनि पैलेस में लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक संपन्न, 9 दिसंबर को होगा महाकुंभ
सिहोरा जिला के आंदोलन की रणनीति बनाने सैकड़ों की संख्या में सिहोरा वासी एकत्र हुए और ऐलान किया कि पूर्व प्रचारक के आमरण अनशन प्रारंभ के साथ ही संपूर्ण सिहोरा बंद का आह्वान होगा।इससे पहले प्रस्तावित सिहोरा जिला के चारो विकासखंडों में " चलो सिहोरा " यात्रा निकालकर 9 दिसंबर को विशाल महाकुंभ जोड़ा जाएगा।