सेगांव: क्षेत्रीय विधायक केदारसिह डावर ने स्वर्गीय फुंदा बाई के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की
सेगांव -शनिवार को शाम 6 बजे क्षैत्रिय विधायक केदारसिह डावर ने स्वर्गीय फुंदा बाई यादव के निधन पर श्रंद्वाजली अर्पीत की,इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई ओमप्रकाश पाटीदार व राकेश पटेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।