खरगौन: खरगोन: मंदिर के ताले तोड़कर दान पेटियों से पैसे चुराए, सीसीटीवी में 2 संदिग्ध दिखे
खरगोन में चित्तौडगढ़-भुसावल हाइवे से लगे जामली-पिपरखेड़ा स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर व खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। नकाबपोशो ने दानपेटियों को चुरा ले गए। राशि निकलकर दानपेटियों को खेत में फेंक गए। सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी का पता हुआ। मंदिर के सीसीटीवी में 2 संदिग्ध कैद हुए है।