राजपुर: राजपुर में कस्टोडियल डेथ के मामले में कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता
बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस के कस्टडी में हुए युवक की मौत ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। दो दिनों के बाद भी मृतक के परिजनों ने युवक की डेड बॉडी को पुलिस से अपने सुपुर्द में नहीं लिया है और आज दिन मंगलवार 11 नवंबर 2025 को शाम तकरीबन 5:00 बजे राजपुर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।