लालगंज: लालगंज क्षेत्र में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, धान की फसल को मिली संजीवनी, किसानों में खुशी की लहर दौड़ी
आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र में बीते दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों की धान की फसलें सुख रही थी । वहीं तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । उसी कड़ी में मंगलवार दोपहर लगभग 2:00 बजे क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई । बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है ।