शिवपुरी नगर: 5 साल बाद कमलागंज निवासी महिला की नसबंदी हुई विफल, कलेक्टर से नसबंदी प्रोत्साहन राशि की मांग
शिवपुरी शहर के कमलागंज निवासी लाली जाटव ने आज मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे जनसुनवाई में बताया कि उसने वर्ष 2020 में जिला अस्पताल शिवपुरी में नसबंदी करवाई थी, लेकिन अब तक उसे प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। एवं 2025 में उसकी नसबंदी भी फैल हो गई है। महिला का कहना था कि इस संबंध में वह कई बार सीएमएचओ और सिविल सर्जन से शिकायत कर चुकी हैं।