विष्णुगढ़: विष्णुगढ़-गोमियां मुख्य मार्ग के हॉस्पिटल चौक पर अतिक्रमण से जाम, ग्रामीण परेशान
विष्णुगढ़-गोमियां मार्ग में अतिक्रमण की वजह से आये दिन जाम लगा रहता है। कमोबेश यह समस्या विष्णुगढ़ सातमील चौक से करोंज मोड़ तक है। परन्तु सबसे गंभीर स्थिति हॉस्पिटल चौक में है। दुकानदार सड़क से एकदम नजदीक आ चुके है, जिसकी वजह से दो ट्रक यहां से बड़ी मशक्कत से निकल पाते हैं। इस दौरान यहां गाडियों की लंबी कतार लग जाती है। आएदिन यहां इस समस्या से सामना करना पड़ता है।