सुरक्षा कारणों वजह से सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान बिहार चुनाव में प्रचार करने इसलिए नहीं गए कि वहां जंगल राज है। यह बात खुद उन्होंने बुधवार की दोपहर 2:00 बजे मीडिया से मुखातिब होकर कही है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है वह जंगल राज है। जंगल राज खत्म होना चाहिए। कानून का राज होना चाहिए।अदालतों से इंसाफ हो,सीबीआई का दुरुपयोग बंद हो ऐसी उम्मीद करता हूं.