भिनगा: खांवापोखर में पति-पत्नी की हत्या का खुलासा, वकील के बहकावे में 3 बेटों ने की हत्या, 4 गिरफ्तार: SP ने दी जानकारी
इकौना क्षेत्र के खांवापोखर में बीते 22-23 नवंबर की रात पूर्व प्रधान दंपति के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया, जमीनी विवाद में आरोपी वकील ने पूर्व प्रधान की पहली पत्नी के एक बेटे, दूसरी पत्नी के दो बेटों को लालच देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद हुआ, एसपी ने PC कर भिनगा में जानकारी दी।