गुमला: गुमला पॉलिटेक्निक व बस स्टैंड में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ
Gumla, Gumla | Sep 17, 2025 गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर उत्साह व भक्ति के साथ मनाया।यह पूजा कॉलेज की कार्यशाला में की गई,जो पहले से ही प्रदर्शनी मॉडलों से सजी हुई थी।छात्रों ने कार्यशाला को फूलों,रंग-बिरंगी पट्टियों और गुब्बारों से सजाया।इस अवसर प्राचार्य,प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी,संचालन प्रबंधक सम्मानित संकाय सदस्य और समर्पित छात्रों सहित गणमान् मौजूद रहे।