पांवटा साहिब: शिवपुर के सोहन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश, ATM से मिले ₹20 हजार किए वापस
पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ के सोहन सिंह ने मंगलवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की है दअरसल पांवटा साहिब के यूनियन बैंक ATM में सोहन सिंह पैसे निकलवाने के लिए गए थे, जब उन्होंने ATM लगाया तो ATM मशीन से 20हजार रुपए बाहर निकले,जिसके बाद सोहन सिंह ने ये पूरी घटना एक दो लोगों को बताई लोगो ने अलग अलग सलाह दी, जिसमें कईयों ने कहा कि ये पैसे पुलिस स्टेश