डेहर: जरल पंचायत के धारली और देहरा में विधायक राकेश जम्वाल ने नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का किया लोकार्पण
Dehar, Mandi | Nov 6, 2025 विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरल के धारली और देहरा में विद्यायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने गुरुवार दोपहर 3 बजे नव निर्मित सामुदायिक भवनों का विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए रिबन काटकर लोकार्पण किया गया।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दोनों स्थानों में बने सामुदायिक भवनो से लोगों की सुविधा मिलेगी।भाजपा कार्यकाल में सुंदरनगर विस क्षेत्र में अथक विकास हुआ है।