महसी: खैरीघाट थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि राममूर्ति पुत्र जवाहिर,कलीम पुत्र कलाम निवासी नकहा,रामू गौतम पुत्र मोती गौतम निवासी बरुही टेपरी, दुबर ,गोविंद पुत्र बलदेव निवासी रामपुर धोवियाहार को गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।।