:गांव झूप्पा खुर्द में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गांव के पूर्व सरपंच मीर सिंह की पत्नी मुन्नी देवी (उम्र करीब 50 वर्ष) खेत में सिंचाई के लिए पानी की पाइप बदल रही थीं। इसी दौरान अचानक पाइप ऊपर से गुजर रहे बिजली के ढीले तारों से भीड़ गई, जिससे मुन्नी देवी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।