कटघोरा: कटघोरा में हाथियों का आतंक, 54 हाथियों का झुंड एतमानगर-केंदई रेंज की सीमा पर डेरा, ग्रामीणों की फसल बर्बाद
Katghora, Korba | Nov 11, 2025 कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार करीब 54 हाथियों का विशाल झुंड इन दिनों एतमानगर और केंदई रेंज की सीमा पर विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि झुंड के यहां पहुंचने से पहले हाथियों ने मड़ई, पचरा सहित आसपास के गांवों में फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन अमला मौक