सोनो: आज़ादी के बाद पहली बार चकाई के इन गांवों में होगा मतदान, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Sono, Jamui | Nov 1, 2025 थाना क्षेत्र के गगनपुर, बिदली, राजाडुमर और मंझलाडीह गांवों में इस बार इतिहास रचा जाएगा। आज़ादी के बाद पहली बार इन गांवों में ही मतदान होने जा रहा है। अब तक यहां के मतदाता भय के कारण मतदान करने नहीं जाते थे, जिसके चलते हर चुनाव में इन गांवों के बूथ अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिए जाते थे।लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदली हैं। शनिवार को 2:00 बजे