जामा: अमलाचातर गांव के पास पिकअप वैन ने स्कूटी को टक्कर मारी, बिजली के खंभे से टकराई, स्कूटी सवार घायल
Jama, Dumka | Nov 6, 2025 दुमका नाला मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड के अमलाचातर गांव के पास एक स्कूटी सवार को पिकअप वैन ने टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारी और गाड़ी गड्ढे में चला गया।इस घटना में स्कूटी सवार घायल हो गए घायल को अस्पताल भेज दिया गया है।घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया गुरुवार 12:00 बजे ये घटना घटी।जामा थाना को दी गई जानकारी।