आज़मगढ़: जहानागंज पुलिस ने नुक्कड़ों पर साइबर ठगी को लेकर लगाई चौपाल, कहा- बैंक डिटेल साझा न करें और लिंक पर क्लिक न करें
जहानागंज पुलिस ने नुक्कड़ों पर साइबर ठगी को लेकर बुधवार को चौपाल लगा करके लोगों को जागरूक किया कहा बैंक डिटेल बिना जाने पहचाने सजा न करें और लालच में आकर किसी लिंग को कभी क्लिक न करें नहीं तो आपकी गाड़ी कमाई चंद मिनट में लूट जाएगी पुलिस हर तरफ से लोगों को जागरुक कर रही है जिसका फायदा जनता को ही मिलेगा पुलिस की इस पहल की हर कोई सराहना भी कर रहा है और लिंग