बड़वानी: अंजड़ कृषि उपज मंडी में कपास ₹6,510 प्रति क्विंटल तक बिका
अंजड कृषि उपज मंडी में आज बुधवार को अनुमानित 937 क्विंटल कपास की आवक दर्ज हुई है। कुल 110 संसाधनों से कपास की आवक हुई है जिसमें कपास के अधिकतम भाव ₹6510 प्रति क्विंटल न्युनतम भाव ₹3500 प्रति क्विंटल ओर मांडल भाव ₹5450 प्रति क्विंटल तक रहे हैं। वही मंडी प्रबंधन द्वारा सभी किसानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि किसान बंधू अपनी उपज मंडी प्रांगण में ही लेकर आए।