नीमच नगर: जीरन में 70 फीट ऊंची टंकी से गिरा मजदूर, सरिए पर फंसा; ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया, अस्पताल रेफर
नीमच जिले के जीरन नगर परिषद में अमृत योजना 2.0 के तहत निर्माणाधीन पेयजल टंकी पर सोमवार देर शाम एक बड़ा और गंभीर हादसा हो गया, जहां करीब 70 फीट की ऊंचाई से एक मजदूर नीचे गिर गया। मजदूर नेमीचंद बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था, जिसके चलते संतुलन बिगड़ने पर वह निर्माणधीन टंकी के नीचे गिर गया और बीच में ही लोहे की छड़ों (सरियों) पर अटक गया।