पाटी: बूंदी में टंट्या मामा मूर्ति स्थापना भूमि पूजन स्थल पर दीपावली पर आदिवासी समाज ने रीति-रिवाज से की पूजा
Pati, Barwani | Oct 29, 2025 आजादी की लड़ाई में फांसी के फंदे पर झूलने वाले शहीद क्रांतिकारी भगवान टंट्या मामा को आदिवासी समाज उन्हें खत्रिज के रूप में मानते हैं और त्यौहारो पर उनकी पूजा अर्चना समाज के रीति रिवाज अनुसार करते हैं। बूदी में बुधवार को दीपावली का त्यौहार था। इसलिए समाज के वरिष्ठ, बुजुर्ग व युवा भूमिपूजन स्थल पर एकत्रित हुए और स्थापित गाता की पूजा पाठ रीति रिवाज अनुसार की गई।