जैसलमेर: लोक देवता बाबा रामदेव जी का 641वां श्रद्धा विधि विधान से पूजा-अर्चना, कुलगुरुओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर रामदेव जी के कुल गुरु और मुख्य पुजारी अरुण छंगाणी के द्वारा रामदेव जी के 18 वंशज राव भोम सिंह तंवर को रामदेव जी के 641 वे श्रद्धा को लेकर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई और उसके पश्चात रामसरोवर तालाब पर कागोल प्रसादी करवाई गई । गादी पति ने कहा कि पूरे दिन महाप्रसादी चलेगी ।