कवर्धा: कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भागूटोला पहुंचकर 300 गौवंशों को बांधी पारंपरिक सुहई, गौ संरक्षण की मिसाल पेश की
कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित भागूटोला गांव के ग्रामवासियों ने घुमंतू पशुओं की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है।देव पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की दोपहर 02 बजे के करीब कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने भागूटोला पहुंचकर 300 गौवंशो को पारंपरिक सुहई पहनाकर पूजा-अर्चना की और ग्रामवासियों की इ