वैर: गांव तलछेरा में फूले आरक्षण संघर्ष समिति की हुई बैठक, जिसमें मई 2026 को महाकुंभ करने का लिया गया निर्णय
Weir, Bharatpur | Nov 10, 2025 आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक मुरारी लाल सैनी ने सोमवार दोपहर एक बजे बताया की तहसील वैर की मूडिया ललिता के गांव तलछेरा में फूले आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आने वाले मई 2026 को आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा माली, कुशवाह, सैनी आरक्षण महाकुम्भ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसका समय व स्थान आगामी बैठक में किया जायेगा।