नीमच नगर: सगरग्राम के पास हाईवे पर खल कपास्या से भरी ट्रक पलटी
नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सागर ग्राम के समीप टर्न पर बुधवार शाम को एक ट्रक पलटी खा गई। यह ट्रक महू नसीराबाद हाईवे पर होकर जा रही थी इसी दौरान सगरग्राम के यहां पर टर्न लेने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें खल कपास्य भरी हुई थी जो की सड़क पर बिखर गई ट्रक के पलटी खाने से हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की हालत भी बन गए थे।