कोंडागांव: भेलवापदर वार्ड में दिवाल गिरने से युवती की हुई मौत, कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी
कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ित के प्रकरण में वारिस को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की गयी है। आज मंगलवार शाम 6 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार कलेक्टर द्वारा कोण्डागांव तहसील के भेलवापदर वार्ड निवासी जानादई की दीवार गिरने से दबकर मृत्यु होने पर भाई शंकर नेताम को 4 लाख रूपए की...