खालवा: "मुस्कान विशेष अभियान" के तहत खंडवा एसपी ने दी जानकारी
Khalwa, Khandwa | Nov 18, 2025 मंगलवार को दोपहर दो बजे मुस्कान विशेष अभियान के तहत संदलपुर स्थित माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर मे खंडवा पुलिस ने बालिकाओं को जागरूकता संबंधित जानकारी देते हुए बताया की ज़ब तक आप समझदार न हो कोई भी कदम नहीं उठाये। कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियां अक्सर जागरूकता की कमी व मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण गलत राह पर चली जाती हैं।