साहिबगंज: जिला पशुपालन कार्यालय परिसर की अतिक्रमित भूमि का वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सीमांकन किया गया
उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर सोमवार शाम 4 बजे जिला पशुपालन कार्यालय के तीन बीघा एक कट्ठा आठ धुर जमीन को अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, सदर सीओ सह बीडीओ बासुकीनाथ टुडू की उपस्थिति में घेराबंदी करने के लिए नापी कराकर सीमांकन किया गया। जहां इस सीमांकन के बाद अब आगे इसकी घेराबंदी कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिला पशुपालन कार्याल