नौगढ़: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ०प्र० के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
शनिवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग अपने कई मांगों को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आकर कटोरी व चम्मच बजाकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।इसके माध्यम से इन लोगों ने जिलाधिकारी व सरकार से मांग किया है कि राज्य के पेंशनरों की लंबित समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।