जगन्नाथपुर: दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से दुष्कर्म का किया प्रयास, गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा व्यक्ति ने घर में अकेली पाकर एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।जगन्नाथपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया गया।