सीतामऊ: सीतामऊ के पारली गांव में खेत में तार गिरने से करंट लगने से भैंस की मौत
किसान कारूलाल पिता जसा जाती बंजारा की भैंस की मौत हो गई करंट लगने के कारण बताया गया कि ग्राम पारली में विद्युत हाई टेंशन लाइट के तार नीचे गिर गए जिस कारण से भैंस की मौत हो गई,किसान द्वारा यह विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना होना बताया गया है,एवं बताया गया कि जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाए,