बैकुंठपुर: आमगांव में घरेलू विवाद के चलते बहू और उसके परिचित ने सास के साथ की मारपीट, मामला हुआ पंजीबद्ध
ग्राम आमगांव की रहने वाली मीना देवी ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार आए दिन उसकी बहू पूनम राणा के साथ घरेलू लड़ाई झगड़ा होते रहता है किसी काम को लेकर मीना देवी घर के बाहर निकली तो नारा बहू ने दरवाजा क्यों खोले हो मच्छर घुस जाते हैं इस बात को कहकर स से झगड़ा करते हुए धक्का मुक्की हजफर से मारपीट की उनके साथ में पंकज शर्मा और राजेश शर्मा ने भी मारपीट की