राजापुर: राजापुर के रमपुरिया पतेर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने वृद्ध के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
राजापुर के रमपुरिया पतेर में बीते मंगलवार की सुबह 11बजे पड़ोसी नत्थू उसकी पत्नी,पुत्र और पुत्री द्वारा वृद्ध दिनेश पुत्र देवनाथ के साथ मारपीट की गई है देवनाथ ने बताया कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के विवाद की खुन्नस मे उसके साथ मारपीट की गई है।वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज देवनाथ आज मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।