सलेमपुर: मंगराईच गांव में आग तापते समय उठी चिंगारी से झोपड़ी हुई खाक, नगदी और सामान जलकर हुआ राख
खुखुंदू के मंगराईच गांव की रहने वाली इंद्रावती देवी के घर के सामने मंगलवार की सुबह 8:30 बजे कुछ लोग अलाव ताप रहे थे ।इसी दौरान उठे चिंगारी से उनकी झोपड़ी में आग पकड़ लिया । देखते-देखते पूरी झोपड़ी राख हो गई। झोपड़ी में रखा ₹7000 और सामान भी जलकर खाक हो गया ।जहां ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।