पीपलखूंट: तलायां पंचायत में ₹24 लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन, ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का जताया आभार
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक हेमंत मीणा के विशेष प्रयासों से, पंचायत समिति सुहागपुरा की ग्राम पंचायत तलायां के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। ग्राम कंथारिया और रुपपुरिया को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण नाले पर पुलिया निर्माण कार्य आज ₹24 लाख की लागत से शुरू हो गया है। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने जानकारी दी