चाईबासा: डीसी की अध्यक्षता में वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन की चाईबासा शाखा का गठन
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार के मार्गदर्शन में वॉलंटरी ब्लड डोनर एशोसिएशन के चाईबासा शाखा का गठन किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करने हेतु वॉलंटरी ब्लड डोनर एशोसिएशन का प्रयास सराहनीय है और इसके लिए चाईबासा शाखा का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है।