गिर्वा: खेरोदा थाना क्षेत्र में महिला के परिजनों ने फिल्मी स्टाइल में महिला को उठाया, प्रेम विवाह से थे नाराज
Girwa, Udaipur | Sep 17, 2025 खेरोदा में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने महिला को जबरन उठाया उदयपुर। खेरोदा थाना क्षेत्र में बुधवार को फिल्मी स्टाइल में महिला का अपहरण कर सनसनी फैला दी। दो कारों में आए 8-10 लोग घर में घुसे और महिला को जबरन कार में डालकर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज पिता और परिजन ही उसे उठा ले गए।