कांकेर: शिव नगर में दामाद ने सास के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
Kanker, Kanker | Nov 27, 2025 27 नवंबर शाम 5 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थीया ने पुलिस को बताया कि मैं जगबती साहू पति रामाधर साहू उम्र 48 वर्ष निवासी शिवनगर की रहने वाली हूं। मैं अपनी मां गनेसिया साहू के सांथ रहती हूं मेरी लड़की ममता साहू का विवाह सुधराम सलाम निवासी शिवनगर के सांथ हुआ है जो हमेशा दोनों लड़ाई झगड़ा होते रहते है कि 26 नवंबर को मेरी बेटी एवं दामाद लड़ाई झगड़ा हुय