जलेसर: गांव सरकरी में छत पर खेल रहा 6 वर्षीय मासूम हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम
Jalesar, Etah | Dec 1, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव सरकरी में सोमवार दोपहर 6 वर्षीय मासूम कान्हा पुत्र जितेंद्र निवासी टुआमऊ जनपद अलीगढ़ मां के साथ ननिहाल में आया हुआ था जो कि छत पर खेल रहा था तभी मकान की ओर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में मासूम आ गया इस पर मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार कोहराम मच गया पुलिस ने बॉडी को कब्जे में