दरभंगा: दरभंगा में छापेमारी: 4 बाल श्रमिक मुक्त, दुकानदारों पर प्राथमिकी और जुर्माना, छापेमारी जारी
दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल ने 25 और 26 नवम्बर को छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। ये बच्चे एकमी घाट के कार रिपेयरिंग व वाशिंग सेंटर, सैदनगर के स्पीड कार वॉश प्वाइंट, तथा शिवधारा स्थित दो दुकानों से मिले।श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि सभी दोषी नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और प्रति बाल श्रमिक 20 हजार रुपये की वसूली की